सूरत में परमाणु बम हमले की तैयारी में था भटकल
नयी दिल्ली:परमाणु बम आतंकवादियोंकी पहुंच में आगयाहै. यह खुलासा एनआईए के द्वारा यासीन भटकल से पूछताछसे हुआ है. भारतीय सुरक्षाएजेंसिंयां आतंकियों तक परमाणु बम की पहुंच पर चिंता भी जता चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन मुजाहिदीन के भारतीय चीफ अहमद जरार सिद्दीबप्पा उर्फ यासीन भटकल ने हाल ही में एनआईए को दिए अपने […]
नयी दिल्ली:परमाणु बम आतंकवादियोंकी पहुंच में आगयाहै. यह खुलासा एनआईए के द्वारा यासीन भटकल से पूछताछसे हुआ है. भारतीय सुरक्षाएजेंसिंयां आतंकियों तक परमाणु बम की पहुंच पर चिंता भी जता चुकी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन मुजाहिदीन के भारतीय चीफ अहमद जरार सिद्दीबप्पा उर्फ यासीन भटकल ने हाल ही में एनआईए को दिए अपने बयान में कहा है कि वह सूरत में परमाणु बम हमले की योजना बना रहा था. गौरतलब है कि भटकल को 27 अगस्त को नेपाल के पोखरा में गिरफ्तार किया गया था. यासीन भटकल से एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और कई राज्यों की पुलिस द्वारा लगातार उससे पूछताछ की गई. इस दौरान उसने बहुत सी बातें कबूल की.
भटकल ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने पाकिस्तान स्थित अपने बॉस रियाज भटकल से फोन पर पूछा था कि क्या वह (रियाज) एक छोटे परमाणु बम की व्यवस्था कर सकता है. इस पर रियाज ने कहा, ‘पाकिस्तान में किसी भी चीज की व्यवस्था की जा सकती है.’ यासीन ने जांच अधिकारियों को बताया कि, ‘रियाज ने मुझे (यासीन) बताया कि परमाणु बमों से हमले किए जा सकते हैं. मैंने उससे सूरत पर हमले के लिए एक परमाणु बम की व्यवस्था करने को कहा.’