दिल्ली की जनता ने केजरीवाल से पूछा, क्या बिजली बिल भरना बंद करें?
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की सरकार बनकर तैयार है. अब चुनौती उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादे किये थे उसे पूरा करने का समय आ गया है. लोगों ने भी अब आप की टीम से वादे पूरे करने के लिए दबाव बनाना शुरू […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की सरकार बनकर तैयार है. अब चुनौती उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादे किये थे उसे पूरा करने का समय आ गया है. लोगों ने भी अब आप की टीम से वादे पूरे करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
दिल्ली की जनता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पत्र लिखकर सवाल पूछा है कि बिजली के बिल भरें की नहीं? चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली-पानी को लेकर सत्याग्रह किया था. उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वह बिजली-पानी के बिल भरना बंद कर दें. आप की टीम ने उस समय कहा था कि बिजली के बिल अगर गलत आ रहे हैं तो आधा बिल जमा करें और अधिकारी बिल लेने से मना करते हों तो बिल ही जमा न करें.