75th Independence Day : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी शनिवार को जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी जिसे पुलिस ने अपनी मुस्तैदी नाकाम करने का काम किया.
यहां चर्चा कर दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है जिसके तहत जम्मू पुलिस ने जैश के चार आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. खबरों की मानें तो ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और उन्हें घाटी में एक्टिव जैश के आतंकियों तक इन्हें पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे. यही नहीं ये आतंकी 15 अगस्त से पहले वाहन में आईईडी लगाकर हमला करने की फिराक में थे. देश के अन्य शहरों में भी टारगेट की रेकी इनके लोग कर रहे थे.
टीवी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने सबसे पहले मुंतजिर मंजूर नामक आतंकी को गिरफ्तार किया जो पुलवामा का रहने वाला है. इसका संबंध आतंकी संगठन जैश से है. मुंतजिर के पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक मैगजीन और 8 राउंड कारतूस, दो चीनी हैंडग्रेनेड बरामद किया है. वह हथियार ले जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल कर रहा था, उसे भी सीज करने का काम किया गया.
गिरफ्तार किये गये आतंकियों में से एक यूपी का बताया जा रहा है जिसका नाम इजाहर खान उर्फ सोनू खान है. सोनू यूपी के शामली के कंडाला का रहने वाला है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार सोनू ने बताया कि उसे पाकिस्तान के जैश कमांडर मुनाजिर खान ने अमृतसर से हथियार इकट्ठा करने का आदेश दिया था. ये हथियार ड्रोन से गिराए गए थे. यही नहीं उससे पानीपत ऑइल रिफाइनरी की रेकी करने के लिए भी कहा गया था. बताया जा रहा है कि सोनू ने रिफाइनरी का वीडियो बनाकर पाकिस्तान भी भेज चुका है. इसके बाद उससे अयोध्या में राम जन्मभूमि की रेकी करने के लिए कहा गया था. लेकिन वह उससे पहले ही उसे पुलिस ने दबोच लिया.
किश्तवाड़ में आईईडी बरामद: इधर, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने आईईडी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ के कुडी गांव में बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज भी कर दिया.
Posted By : Amitabh Kumar