जासूसी मामला : गुलेल डॉट कॉम को नोटिस, 15 तक मांगा जवाब

अहमदाबाद : एक महिला की कथित जासूसी की जांच के लिए गुजरात सरकार की ओर से गठित दो सदस्यीय आयोग ने गुलेल डॉट कॉम के आशीष खेतान को समन जारी किया है और उनसे जारी ऑडियो टेप के सिलसिले में 15 जनवरी तक हलफनामा दायर करने को कहा गया है. दो खोजी जांच पोर्टलों कोबरापोस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2013 5:37 PM

अहमदाबाद : एक महिला की कथित जासूसी की जांच के लिए गुजरात सरकार की ओर से गठित दो सदस्यीय आयोग ने गुलेल डॉट कॉम के आशीष खेतान को समन जारी किया है और उनसे जारी ऑडियो टेप के सिलसिले में 15 जनवरी तक हलफनामा दायर करने को कहा गया है.

दो खोजी जांच पोर्टलों कोबरापोस्ट डॉट कॉम और गुलेल डॉट कॉम ने 15 नवंबर को दावा किया था कि गुजरात सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने किसी साहब के इशारे पर एक महिला की अवैध निगरानी का आदेश दिया था.

उन्होंने अपने दावे के समर्थन में शाह और निलंबित आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल के बीच बातचीत का टेप जारी किया था लेकिन कहा कि उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती.

खेतान ने फोन पर आज कहा, हमें आयोग से समन मिला है. हमें जारी किये गए टेप के सिलसिले में आयोग के समक्ष 15 जनवरी तक हलफनामा दायर करने को कहा गया है. उन्होंने कहा, हम अपनी कार्रवाई (जवाब दें या नहीं) पर बाद में फैसला करेंगे. आयोग का गठन राज्य सरकार ने 26 नवंबर को किया था. गुजरात पुलिस द्वारा एक महिला की कथित तौर पर जासूसी करने को लेकर राज्य सरकार की विपक्षी पार्टियों और समाज के संगठनों के निशाने पर आने के बाद इस आयोग का गठन किया गया था.

आयोग की अध्यक्षता गुजरात उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुगना के भट्ट कर रही हैं और सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य सचिव के सी कपूर इसके सदस्य हैं. आयोग से तीन महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version