केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाने पर सिपाही निलंबित

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को अति उत्साह दिखाना भारी पड़ गया क्योंकि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ लेने के दौरान उसके बैरीकेड पर चढ़ने एवं नारेबाजी करने के कारण उसे निलंबित कर दिया गया है. राजेश कुमार नामक यह सिपाही दिल्ली आम्र्ड पुलिस की चौथी बटालियन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2013 5:46 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को अति उत्साह दिखाना भारी पड़ गया क्योंकि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ लेने के दौरान उसके बैरीकेड पर चढ़ने एवं नारेबाजी करने के कारण उसे निलंबित कर दिया गया है.

राजेश कुमार नामक यह सिपाही दिल्ली आम्र्ड पुलिस की चौथी बटालियन में तैनात था और उसकी ड्यूटी रामलीला मैदान में शनिवार को भीड़ नियंत्रण के लिए लगायी गयी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने अपना काम करने के बजाय कथित तौर पर हवा में अपनी टोपी लहरायी, बैरीकेड पर चढ़ गया और केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी शुरु कर दी. उसने यह भी मांग की कि दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के तहत लाया जाये. राजेश के सहयोगियों ने हस्तक्षेप किया और उसे नीचे उतारा. इसके बाद उसे मौके से बाहर ले जाया गया.

कुमार राजस्थान का रहने वाला है और वह 2010 में पुलिस बल में शामिल हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसे निलंबित कर दिया गया है और आज्ञा पालन नहीं करने के कारण उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरु कर दी गयी है.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसने जब यह कृत्य किया तो वह पुलिस की वर्दी पहने हुए था और ड्यूटी पर था. उन्होंने कहा कि यदि उसे अपनी निजी राय व्यक्त करनी थी तो उसे यह काम निजी तौर पर करना चाहिए था.

Next Article

Exit mobile version