जेटली ने कहा, कौन कहां से लड़ेगा तय करने का अधिकार किसी और को नहीं
नयी दिल्ली: वंशवादी राजनीति खत्म करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ नरेन्द्र मोदी को अमेठी से चुनाव लड़ने की आम आदमी पार्टी की चुनौती को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि पार्टी में कौन कहां से लड़े, यह तय करने का काम उसने किसी और दल को नहीं दिया है. राज्यसभा में […]
नयी दिल्ली: वंशवादी राजनीति खत्म करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ नरेन्द्र मोदी को अमेठी से चुनाव लड़ने की आम आदमी पार्टी की चुनौती को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि पार्टी में कौन कहां से लड़े, यह तय करने का काम उसने किसी और दल को नहीं दिया है.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘हम किसी को यह तय करने का अधिकार नहीं दे सकते कि मोदी या पार्टी का कोई अन्य नेता कहां से चुनाव लड़े.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी शक्ति के आधार पर खुद चिंतन करते हैं और उसके हिसाब से निर्णय करते हैं. हमने यह अधिकार किसी और को नहीं दिया है.’’
आप के नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि भाजपा के नेता वंशवाद के खिलाफ बातें बहुत करते हैं लेकिन उसके विरुद्ध करते कुछ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वंशवाद को अगर सही मायनों में भाजपा चुनौती देना चाहती है तो मोदी या भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह अमेठी में राहुल के खिलाफ तथा अरुण जेटली या नितिन गडकरी जैसे नेता सोनिया के विरुद्ध रायबरेली से चुनाव क्यों नहीं लड़ते? कुमार विश्वास के खुद राहुल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है. बताया जाता है कि इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी में उन्हें अमेठी से टिकट देने की अर्जी दी है.