शहीद कांस्टेबल के परिवार वालों को केजरीवाल ने एक करोड़ देने की घोषणा की
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल के परिवार को एक करोड़ रपये की वित्तीय सहायता देने की आज घोषणा की. उसकी संदिग्ध शराब माफिया ने पिछले सप्ताह दक्षिण दिल्ली के घिटोरनी इलाके में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. यह इस तरह के सबसे अधिक […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल के परिवार को एक करोड़ रपये की वित्तीय सहायता देने की आज घोषणा की. उसकी संदिग्ध शराब माफिया ने पिछले सप्ताह दक्षिण दिल्ली के घिटोरनी इलाके में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. यह इस तरह के सबसे अधिक मुआवजे में से एक है.
मृत कांस्टेबल विनोद कुमार की पत्नी सविता को भेजे गए पत्र में केजरीवाल ने कहा कि सरकार मुआवजे के अतिरिक्त उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी.
48 वर्षीय कुमार की हमलावरों ने पीट-पीटकर उस वक्त हत्या कर दी थी जब वह शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को घिटोरनी इलाके में छापेमारी के दौरान उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ गए थे. कुमार दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क विभाग में प्रतिनियुक्ति पर थे.केजरीवाल ने एक पत्र में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि व्यवस्थागत विफलता के कारण कर्तव्य निर्वहन के दौरान पुलिस अधिकारी को अपने प्राण की आहूति देनी पड़ी. दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलना पसंद करते लेकिन खराब स्वास्थ्य की वजह से ऐसा नहीं कर सके हैं.