कांग्रेस ने मधु कोड़ा की पत्नी को साथ लेने की अटकलों को खारिज किया
नयी दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच आज केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है तथा पार्टी के साथ किसी दागी नेता को नहीं जोड़ा जाएगा.रमेश ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी राजद प्रमुख लालू प्रसाद के […]
नयी दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच आज केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है तथा पार्टी के साथ किसी दागी नेता को नहीं जोड़ा जाएगा.रमेश ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बारे में नहीं है जिनको लेकर अटकलें हैं कि बिहार में कांग्रेस उनके साथ गठबंधन कर सकती है.
उन्होंने कहा, ‘‘लगातार ऐसी खबरें आ रही है कि मधु कोड़ा और गीता कोड़ा कांग्रेस में शामिल होंगे. मैं इसे पूरी तरह खारिज करता हूं. ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. पहले खबर थी कि 28 दिसंबर को वे पार्टी में शामिल होंगे.’’
झारखंड में कांग्रेस-झामुमो सरकार की समन्वय समिति के प्रमुख रमेश ने कहा, ‘‘अब कहा जा रहा है कि वे आगामी चार जनवरी को मेरी उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होंगे. ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. राहुल गांधी वहां होंगे तो किसी दागी नेता को प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा…मैं लालू जी के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं. मैं कोड़ा के बारे में बात कर रहा हूं.
‘‘उन्होंने जोर दिया कि राहुल का ध्यान अब भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आदर्श सोसायटी मामले की जांच रिपोर्ट को महाराष्ट्र सरकार द्वारा खारिज किए जाने से असहमति जताई.