जम्मू-कश्मीर में 5 साल में 761 आतंकी हमले… राज्यसभा में बोले नित्यानंद राय, कहा- 174 नागरिकों की जान गई
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि पिछले पांच सालों में देश के भीतरी इलाकों में 5 आतंकवादी घटनाएं हुईं और 3 नागरिकों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में कोई सशस्त्र बल का सिपाही हताहत नहीं हुआ है और 1 आतंकवादी मारा गया.
Terror Attack in India: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 2018 से 31 जुलाई 2023 तक 319 सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 791 आतंकवादी घटनाएं हुईं, मुठभेड़ों और जवाबी कार्रवाई के दौरान 35 नागरिक मारे गए है. उन्होंने कहा कि इसी अवधि में हुई 626 मुठभेड़ों में केंद्र शासित प्रदेश में 35 नागरिक मारे गए. इसी अवधि के दौरान 308 सुरक्षाकर्मी शहीद भी हुए. इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों मुहतोड़ जवाब देते हुए 1002 आतंकवादियों को मार गिराया.
319 Security personnel killed from 2018 to 31st July 2023 in Union Territory in Jammu and Kashmir, while 791 terrorist incidents, 35 civilians were killed during encounters and counter operations: MoS Home Nityanand Rai in a written reply to Rajya Sabha
— ANI (@ANI) August 9, 2023
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि पिछले पांच सालों में देश के भीतरी इलाकों में 5 आतंकवादी घटनाएं हुईं और 3 नागरिकों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में कोई सशस्त्र बल का सिपाही हताहत नहीं हुआ है और 1 आतंकवादी मारा गया.
पिछले पांच वर्षों में देश के भीतरी इलाकों में 5 आतंकवादी घटनाएं हुईं और 3 नागरिकों की मौत हुई है। इन घटनाओं में कोई सशस्त्र बल का सिपाही हताहत नहीं हुआ है और 1 आतंकवादी मारा गया: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय pic.twitter.com/BySBgt2DbL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हिंसा और घुसपैठ में आयी कमी- गृह राज्य मंत्री
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज यानी मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पिछले दो सालों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हिंसा और घुसपैठ में कमी आई है. उन्होंने यह भी बताया कि इस साल जून के अंत तक आतंकी हिंसा की 26 घटनाएं हुई हैं और कोई घुसपैठ नहीं हुई है. राय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि साल 2022 में आतंकवाद से संबंधित 125 घटनाएं और घुसपैठ की 14 घटनाएं हुई थी. वर्ष 2021 में आतंकवाद की 134 और घुसपैठ की 34 की घटनाएं हुईं.
जम्मू-कश्मीर में मारे गए कुल 174 नागरिक
राज्य सभा में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पिछले पांच सालों केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि 2018 और 2022 के बीच पूर्ववर्ती राज्य में 761 आतंकी हमलों में जम्मू-कश्मीर में कुल 174 नागरिक मारे गए. साथ ही इस दौरान आतंकियों 626 मुठभेड़ों में केंद्र शासित प्रदेश में 35 नागरिक मारे गए.
आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने उठाए कई कदम
मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आतंकवादी हिंसा को रोकने के लिए सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाए जिनमें सक्रिय आतंकवाद विरोधी अभियान, आतंकवादियों के समर्थकों की शिनाख्त और गिरफ्तारी, पुलिस, सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती और रात्रि के समय गश्त शामिल हैं. उनका यह भी कहना था कि सरकार ने सीमा पार घुसपैठ से निपटने के लिए अच्छी तरह से समन्वित और बहुआयामी रणनीति अपनाई है जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा/नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों की सामरिक तैनाती और निगरानी कैमरे, नाइट विजन कैमरे और हीट सेंसिंग उपकरण आदि तकनीक का उपयोग शामिल है.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह भी कहा कि देश में एनडीआरएफ को मजबूत करने के लिए, भारत सरकार ने एनडीआरएफ की चार अतिरिक्त बटालियनों की स्थापना को मंजूरी दी थी, जिससे एनडीआरएफ बटालियनों की संख्या 12 से बढ़कर 16 हो गई है.
भाषा इनपुट से साभार
To strengthen NDRF in the country, Government of India had approved the raising of four additional battalions of NDRF that has increased the number of NDRF battalions from 12 to 16: MoS Home Nityanand Rai in a written reply to Rajya Sabha
— ANI (@ANI) August 9, 2023