”आप” के विधायकों ने ली शपथ,बीजेपी ने जताया एतराज

नयी दिल्ली :दिल्ली की नयी विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरु हो गया है जो सात जनवरी तक चलेगा. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने शपथ ली. सरकार दो जनवरी को विश्वास मत हासिल करने का प्रयास करेगी. विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जनवरी को होना है. उपराज्यपाल नजीब जंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 12:30 PM

नयी दिल्ली :दिल्ली की नयी विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरु हो गया है जो सात जनवरी तक चलेगा. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने शपथ ली. सरकार दो जनवरी को विश्वास मत हासिल करने का प्रयास करेगी. विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जनवरी को होना है. उपराज्यपाल नजीब जंग छह जनवरी को सदन को संबोधित करेंगे. सात जनवरी को जंग के अभिभाषण पर चर्चा होगी.

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरुवार को पहली बार विधानसभा पहुंचे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के सभी विधायक अपने अंदाज में टोपी पहने हुए सदन में पहुंचे जिसपर बीजेपी ने एतराज जताया है. बीजेपी नेता विजय जौली ने इसे परंपरा के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर मतीन अहमद को इस पर ऐक्शन लेना चाहिए था.


दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 28 विधायक हैं जो बहुमत की संख्या से आठ कम है. आप को कांग्रेस के आठ विधायकों का समर्थन है जिसके बदौलत वह बहुमत पा सकती है. सदन में भाजपा के 31 और सहयोगी अकाली दल का एक विधायक है. आप ने पहली बार विधायक बने एमएस धीर को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है.

Next Article

Exit mobile version