राष्ट्रपति ने नव वर्ष पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, नव वर्ष के इस पावन अवसर पर में देश और विदेश में रहने वाले अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. नव वर्ष का आगमन हम सभी को […]
दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, नव वर्ष के इस पावन अवसर पर में देश और विदेश में रहने वाले अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
नव वर्ष का आगमन हम सभी को एक ऐसे प्रबुद्ध समाज की दिशा में प्रयास करने की प्रेरणा दे, जहां ज्ञान को समाजिक कलयाण तथा आर्थिक संपदा के रुप में रुपांतरित किया जा सके. नवाचार का जज्बा हमारे देश के युवाओं के मन को प्रज्ज्वलित करे.
उन्होंने कहा, आइये, हम सब इसे एक ऐसा वर्ष बनाने का संकल्प लें जिसमें देश के सभी लोग अपनी शानदार विविधताओं के साथ समावेशी विकास और तरक्की के सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में मिलजुल कर प्रयास करें. नव वर्ष हिंसा, शोषण और दुख तकलीफ से रहित हो तथा इसमें शांति, समता और सद्भावना का प्रभुत्व हो.