मुलायम को सता रहा है मुस्लिम जनाधार खिसकने का डर:कांग्रेस

लखनऊ : समाजवादी पार्टी :सपा: प्रमुख मुलायम सिंह यादव के कांग्रेस पर लगातार हमलों पर पलटवार करते हुए पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने आज कहा कि इससे जाहिर होता है कि यादव को मुसलमान वोट खिसकने का डर सता रहा है. मिस्त्री ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘हम मुलायम के कांग्रेस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 9:06 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी :सपा: प्रमुख मुलायम सिंह यादव के कांग्रेस पर लगातार हमलों पर पलटवार करते हुए पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने आज कहा कि इससे जाहिर होता है कि यादव को मुसलमान वोट खिसकने का डर सता रहा है.

मिस्त्री ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘हम मुलायम के कांग्रेस पर हमलों को समझ सकते हैं. दरअसल वह मुस्लिम वोट खिसकने की आशंका से भयभीत हैं. प्रदेश के मुसलमान दंगों के कारण सपा से खिसककर कांग्रेस के साथ आ रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि यादव का मुजफ्फरनगर दंगा राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को षड्यंत्रकारी बताने का बयान उनकी हताशा को जाहिर करता है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘स्टेच्यू आफ यूनिटी’ के बारे में मिस्त्री ने कहा कि पूरे देश में इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि सरदार पटेल की विशाल मूर्ति का निर्माण कबाड़ से किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version