24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक छोटे निजी विमान की राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात लैंडिंग

बैतूल,मप्र: प्रवासी भारतीय उद्योगपति सैम वर्मा के चार सीटों वाले निजी छोटे विमान को यहां से लगभग पन्द्रह किलोमीटर दूर सापना जलाशय के निकट स्थित सोहागपुर में आज सुबह आपात स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतारा गया. इससे यातायात अवरद्ध हो गया. इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले की जांच के आदेश […]

बैतूल,मप्र: प्रवासी भारतीय उद्योगपति सैम वर्मा के चार सीटों वाले निजी छोटे विमान को यहां से लगभग पन्द्रह किलोमीटर दूर सापना जलाशय के निकट स्थित सोहागपुर में आज सुबह आपात स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतारा गया. इससे यातायात अवरद्ध हो गया.

इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. डीजीसीए सूत्रों ने मंगलवार रात बताया कि डीजीसीए की मुंबई इकाई ने घटना की जांच शुरु कर दी है. इस मुद्दे पर बैतूल के जिलाधिकारी को भी लिखा गया है. सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन कल इसका जवाब दे सकता है.

बैतूल कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग और ‘एयर ट्रैफिक कंट्रोल’ को इस बारे में लिखा जाएगा कि विमान के पायलट ने किसकी अनुमति से इस व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसे उतारा तथा इसकी शिकायत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय :डीजीसीए: से भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस विषय पर विमान मालिक सैम वर्मा को भी नोटिस जारी किया जा रहा है.

प्रवासी भारतीय उद्योगपति सैम वर्मा का चार सीटर छोटा विमान आज सुबह उनकी फैक्टरी के निकट सोहागपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-69 पर उतरता देखकर हर कोई हैरान रह गया. इससे पहले वर्मा के कर्मचारियों, फायर बिग्रेड एवं पुलिस ने भोपाल-नागपुर के इस व्यस्ततम राजमार्ग पर दोनों ओर का यातायात रोक दिया था. वर्मा का सापना जलाशय के निकट यहां से लगभग 15 दूर सोहागपुर में वियरवेल टायर फैक्टरी भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें