आग लगने पर जम्मू राजधानी एक्सप्रेस में अपने आप लगेगा ब्रेक

नयी दिल्ली: पिछले सप्ताह ट्रेन में आग लगने के कारण 26 लोगों की मौत होने की पृष्ठभूमि में रेलवे नेमंगलवार कोकहा कि वह नई तकनीक का परीक्षण कर रही है जो आग लगने की स्थिति में ट्रेन में अपने आप ब्रेक लगा देगी. इस तकनीक को सबसे पहले जम्मू राजधानी एक्सप्रेस में लगाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 11:42 PM

नयी दिल्ली: पिछले सप्ताह ट्रेन में आग लगने के कारण 26 लोगों की मौत होने की पृष्ठभूमि में रेलवे नेमंगलवार कोकहा कि वह नई तकनीक का परीक्षण कर रही है जो आग लगने की स्थिति में ट्रेन में अपने आप ब्रेक लगा देगी.

इस तकनीक को सबसे पहले जम्मू राजधानी एक्सप्रेस में लगाया गया है. इस ट्रेन में हाल में एलबीएच डब्बे भी लगे हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणोन्द्र कुमार ने कहा, ‘‘यह तकनीक एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी मुहैया करा रही है और ट्रेन में लगाने पर करीब 51 लाख रुपए का खर्च आ रहा है.’’

इससे पहले रेलवे भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में एक तकनीक का परीक्षण कर रही थी जिसके संबंध में कुमार ने बताया कि वह सफल नहीं रहा क्योंकि उसने गलत अलार्म दे दिया था.

Next Article

Exit mobile version