…. और 4 जनवरी को हवा में उड़ने लगेंगे लोग!

नयी दिल्‍ली : क्‍या धरती में भी अंतरिक्ष जैसा माहौल बन जायेगा? एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया है कि 4 जनवरी को सुबह 9 बजकर 47 मिनट में हमारी धरती में जीरो ग्रैविटी जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो जायेगी और लोग हवा में उड़ने लगेंगे. रिपोर्ट के अनुसार लगभग पांच मिनट तक यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 10:47 AM

नयी दिल्‍ली : क्‍या धरती में भी अंतरिक्ष जैसा माहौल बन जायेगा? एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया है कि 4 जनवरी को सुबह 9 बजकर 47 मिनट में हमारी धरती में जीरो ग्रैविटी जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो जायेगी और लोग हवा में उड़ने लगेंगे. रिपोर्ट के अनुसार लगभग पांच मिनट तक यही स्थिति बनी रहेगी.

इस बात की पुष्टि के लिए थिअरी का हवाला दिया गया है. बताते चलें कि थिअरी को पहले ही बेबुनियाद करार दिया जा चुका है. चार दशक पहले ऐस्‍ट्रोनॉमर पैट्रिक मूर ने दिया था. इंटरनेट में फैल रही इन अफवाहों की चपेट में बहुत सारे लोग आ गये हैं.

वस्‍तुत: यह खबर एक अफवाह पर आधारित है. न्‍यूज हन्‍ड डॉट नेट के अनुसार सौरमंडल का ग्रह रहा प्‍लूटो 4 जनवरी को धरती के सापेक्ष जूपिटर से गुजरेगा. रिपोर्ट के अनुसार धरती, प्‍लूटो और जूपिटर एक सीध में आ जाने से यह स्थिति बनने वाली है. हालांकि यह थिअरी महज एक जोक है और विभिन्‍न साइट और ब्‍लॉग में डालकर लोगों को भरोसा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब हो कि 1976 को अप्रैल फूल डे मनाने के लिए इस्‍तेमाल किया गया था.

Next Article

Exit mobile version