मनीष सिसोदिया पर लगा धमकी देने का आरोप
नयी दिल्ली:दिल्ली में नये सरकार के गठन के बाद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर धमकी देने का आरोप लगा है. नयी सरकार के गठन के साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर निगम व दिल्ली सरकार के बीच अनबन शुरू हो गई है. सोमवार को सिसोदिया ने स्कूलों […]
नयी दिल्ली:दिल्ली में नये सरकार के गठन के बाद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर धमकी देने का आरोप लगा है. नयी सरकार के गठन के साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर निगम व दिल्ली सरकार के बीच अनबन शुरू हो गई है.
सोमवार को सिसोदिया ने स्कूलों को लेकर निगम के खिलाफ बयान दिया था. इसके विरोध में मंगलवार को निगम की ओर से शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ बयानबाजी की गयी. नगर निगम दक्षिणी में सदन के नेता सुभाष आर्य ने नवगठित आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. उन्होंने शिक्षा मंत्री पर बिना कारण धमकी देने का आरोप लगाया है.
सिसोदिया के निगमों द्वारा नए स्कूलों की स्थापना में नक्शा स्वीकृत करने में अड़चन पैदा के बयान पर आर्य ने कहा है कि निगम में किसी भी विद्यालय का यदि नक्शा पास कराने के लिए आवेदन आता है तो उसे अविलंब पास किया जाता है.