नये साल में आयेगी नौकरियों की बहार, वेतन में होगी 20 फीसद वृद्धि
नयी दिल्ली: नये साल में नौकरियों की बहार आ सकती है. वर्ष 2014 में कंपनियां अपने पेरोल में 8 लाख नये कर्मचारियों को भर्ती करने की तैयारी कर रही है. विशेषज्ञों के अनुसार वर्ष में कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को 20 फीसद तक वेतन वृद्धि भी दे सकती हैं. नियुक्तियां करने वाली विभिन्न […]
नयी दिल्ली: नये साल में नौकरियों की बहार आ सकती है. वर्ष 2014 में कंपनियां अपने पेरोल में 8 लाख नये कर्मचारियों को भर्ती करने की तैयारी कर रही है. विशेषज्ञों के अनुसार वर्ष में कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को 20 फीसद तक वेतन वृद्धि भी दे सकती हैं.
नियुक्तियां करने वाली विभिन्न परामर्श सेवा प्रदाता कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार 2013 के मुकाबले 2014 नियुक्तियों के लिहाज से बहुत बेहतर रहने की उम्मीद है. बीते वर्ष में मध्यम और वरिष्ठ पदों के स्तर पर भर्तियां काफी कम रहीं.
परामर्श सेवा प्रदाता कंपनियों के अनुसार नये साल में नौकरियों की भरमार रहेगी और विभिन्न प्रकार के कारोबार में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी आएगी.ग्लोबलहंट के प्रबंध निदेशक सुनील गोयल ने बताया, ‘‘हां 2014 में नियुक्ति के मोर्च पर तेजी रहेगी.नियुक्तियों के लिहाज से 2014 बेहतर रहने की उम्मीद है. वैश्विक अर्थव्यव्स्था में सुधार हो रहा है, और वैश्विक बाजार के लिये भारत सबसे बड़े सेवा प्रदाता के तौर पर उभरा है.’’