12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फीले पानी में तैर कर किया नव वर्ष का स्वागत

शिलांग: सर्दी का मौसम और मध्य रात्रि का समय, जिस वक्त शेष पहाड़ी शहर ने पटाखे जला कर नव वर्ष का स्वागत किया उसी समय 23 युवाओं के एक समूह ने यहां पर बर्फीले पानी के एक तालाब में तैराकी कर एक अनोखे अंदाज में नये साल का स्वागत किया.इस समूह में दो महिलाएं भी […]

शिलांग: सर्दी का मौसम और मध्य रात्रि का समय, जिस वक्त शेष पहाड़ी शहर ने पटाखे जला कर नव वर्ष का स्वागत किया उसी समय 23 युवाओं के एक समूह ने यहां पर बर्फीले पानी के एक तालाब में तैराकी कर एक अनोखे अंदाज में नये साल का स्वागत किया.इस समूह में दो महिलाएं भी शामिल थीं। जब इन युवाओं ने पानी के तालाब में डुबकी लगायी उस समय वहां का तापमान लगभग जीरो डिग्री सेल्सियस था.

तालाब को और ठंडा बनाने के लिए 50 किलोग्राम के वजन वाले बर्फ के 50 टुकडे पानी में डाल दिए गए थे.यह कारनामा प्रदर्शित करने वाले 16 साल पुराने इस फॉरएवर यंग क्लब के सदस्यों का नेतृत्व माइकल सयैम ने किया.पांच मिनट तक तालाब में तैराकी करने के बाद वापस लौटने पर सियैम ने पीटीआई को बताया कि नये साल का स्वागत करते हुये इन लोगों ने ईश्वर से जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए शक्ति और बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की.

पूर्व छात्र नेता से आरटीआई कार्यकर्ता बनने वाले सियैम ने बताया कि इन दिनों उत्सव मनाने का मतलब शराब पीना और उछल कूद मचाना है. लेकिन यह उत्सव मनाने का अलग और शांत तरीका है, जो जीवन के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतरात्मा को दृढ़ संकल्पित और मजबूत बनाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें