बर्फीले पानी में तैर कर किया नव वर्ष का स्वागत

शिलांग: सर्दी का मौसम और मध्य रात्रि का समय, जिस वक्त शेष पहाड़ी शहर ने पटाखे जला कर नव वर्ष का स्वागत किया उसी समय 23 युवाओं के एक समूह ने यहां पर बर्फीले पानी के एक तालाब में तैराकी कर एक अनोखे अंदाज में नये साल का स्वागत किया.इस समूह में दो महिलाएं भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 4:34 PM

शिलांग: सर्दी का मौसम और मध्य रात्रि का समय, जिस वक्त शेष पहाड़ी शहर ने पटाखे जला कर नव वर्ष का स्वागत किया उसी समय 23 युवाओं के एक समूह ने यहां पर बर्फीले पानी के एक तालाब में तैराकी कर एक अनोखे अंदाज में नये साल का स्वागत किया.इस समूह में दो महिलाएं भी शामिल थीं। जब इन युवाओं ने पानी के तालाब में डुबकी लगायी उस समय वहां का तापमान लगभग जीरो डिग्री सेल्सियस था.

तालाब को और ठंडा बनाने के लिए 50 किलोग्राम के वजन वाले बर्फ के 50 टुकडे पानी में डाल दिए गए थे.

यह कारनामा प्रदर्शित करने वाले 16 साल पुराने इस फॉरएवर यंग क्लब के सदस्यों का नेतृत्व माइकल सयैम ने किया.

पांच मिनट तक तालाब में तैराकी करने के बाद वापस लौटने पर सियैम ने पीटीआई को बताया कि नये साल का स्वागत करते हुये इन लोगों ने ईश्वर से जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए शक्ति और बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की.

पूर्व छात्र नेता से आरटीआई कार्यकर्ता बनने वाले सियैम ने बताया कि इन दिनों उत्सव मनाने का मतलब शराब पीना और उछल कूद मचाना है. लेकिन यह उत्सव मनाने का अलग और शांत तरीका है, जो जीवन के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतरात्मा को दृढ़ संकल्पित और मजबूत बनाता है.

Next Article

Exit mobile version