भाजपा के पूर्व विधायक कानू कलसरिया आप में शामिल हुए

अहमदाबाद: भाजपा के पूर्व विधायक कानू कलसरिया आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश वाघेला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए. कलसरिया ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में निरमा के सीमेंट संयंत्र के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था.कलसरिया यहां जिला समाहरणालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी में आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 5:26 PM

अहमदाबाद: भाजपा के पूर्व विधायक कानू कलसरिया आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश वाघेला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए. कलसरिया ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में निरमा के सीमेंट संयंत्र के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था.कलसरिया यहां जिला समाहरणालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी में आप में शामिल हो गए. उन्होंने सद्भावना मंच के बैनर तले गरियाधर विधानसभा सीट से साल 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी के खिलाफ लड़ेंगे तो कलसरिया ने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं और किसके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला पार्टी करेगी और वह उसका पालन करेगी.

समर्थकों के झाड़ू घुमाने और ‘‘आम आदमी जिंदाबाद’’ के नारे के बीच पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ कलसरिया ने साफ तौर पर माना कि वह आप में शामिल होने से पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले थे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहता था क्योंकि कोई अन्य विकल्प नहीं था. अगर मैंने ऐसा किया होता तो मैंने गलती की होती. आप जनता की शक्ति का प्रतीक है और उन्होंने इसे दिल्ली में दिखाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात को भाजपा और कांग्रेस के अतिरिक्त कभी कोई तीसरा विकल्प नहीं मिला. तीसरे राजनैतिक विकल्प के तौर पर आप 2014 में भारतीय राजनीति में नया अध्याय जोड़ेगी.’’

Next Article

Exit mobile version