संजय निरुपम ने मुंबई में बिजली दर कम करने की मांग की

मुंबई: बिजली की दरों में 50 फीसदी कटौती के दिल्ली सरकार के फैसले से सबक लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव और सांसद संजय निरुपम ने आज मांग की कि महाराष्ट्र सरकार शहर में हर महीने 500 यूनिट से कम बिजली खपत करने वालों के लिए दरों में कमी करे. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 6:07 PM

मुंबई: बिजली की दरों में 50 फीसदी कटौती के दिल्ली सरकार के फैसले से सबक लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव और सांसद संजय निरुपम ने आज मांग की कि महाराष्ट्र सरकार शहर में हर महीने 500 यूनिट से कम बिजली खपत करने वालों के लिए दरों में कमी करे.

मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को लिखे गए पत्र में मुंबई (उत्तर) से लोकसभा सांसद निरुपम ने कहा कि उन लोगों के लिए बिजली की दरों में अच्छी-खासी कमी की जानी चाहिए जो हर महीने 500 यूनिट से कम की खपत करते हों. निरुपम ने कहा कि समूचे मध्यम वर्ग और झुग्गी-बस्तियों में रहने वाली आबादी की वाजिब उम्मीदें निकट भविष्य में पूरी नहीं हुईं तो वह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरु करेंगे.

कांग्रेस नेता ने मांग की कि बिजली वितरण कंपनियों द्वारा अपनाए गए लागत ढांचे और कीमतें तय करने के तंत्र की जांच के लिए समिति का गठन किया जाए.उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की सरकार के फैसले से मध्यम वर्ग और झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version