नववर्ष समारोह : नशे में गाड़ी चलाने पर 538 लोगों का चालान
नयी दिल्ली: नववर्ष समारोहों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में शराब पीकर गाडी चलाने पर 500 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया वहीं खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने पर पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. नववर्ष समारोहों के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कुल 538 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया […]
नयी दिल्ली: नववर्ष समारोहों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में शराब पीकर गाडी चलाने पर 500 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया वहीं खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने पर पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
नववर्ष समारोहों के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कुल 538 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पिछले साल इस आरोप में 574 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. यातायात पुलिस ने कल रात ड्राइविंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 724 चालान जारी किए जबकि पिछले साल कुल 844 चालान जारी किए गए थे.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त :यातायात: अनिल शुक्ला ने बताया कि 724 चालानों में से 91 मामलों में वाहन जब्त कर लिए गए. कल आधी रात के बाद कोई भी घातक दुर्घटना नहीं हुयी और स्टंट बाइकिंग की भी किसी घटना की खबर नहीं है.