लखनऊ:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विरोध की आंच लखनऊ तक पहुंच गयी है. इसको लेकर आज सुबह भाजपा युवा मोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. सूत्रों के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वीरभद्र सिंह का पुतला फूंकने कांग्रेस के कार्यालय पहुंचे जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें वहां से खदेड़ा.
पुलिस के बीच बचाव के बाद फिलहाल स्थिति काबू में है. गौरतलब है कि वीरभद्र पर पैसे लेकर निजी कंपनी को फायदा देने का आरोप है. इसके विरोध में दिल्ली भाजपा ने भी राहुल गांधी के आवास के सामने प्रदर्शन किया था.