दिग्विजय ने कहा, केजरीवाल से नम्रता सीखें मोदी

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल से नम्रता सीखनी चाहिये. सिंह ने ट्वीट किया, मोदी को केजरीवाल और ममता से मितव्ययता तथा नम्रता सीखनी चाहिए जो वैगन आर तथा मारुति अल्टो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 11:39 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल से नम्रता सीखनी चाहिये.

सिंह ने ट्वीट किया, मोदी को केजरीवाल और ममता से मितव्ययता तथा नम्रता सीखनी चाहिए जो वैगन आर तथा मारुति अल्टो का इस्तेमाल करते हैं. क्या नमो को नैनो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? जनलोकपाल आंदोलन के समय से केजरीवाल पर हमला बोलते आए सिंह दिल्ली विधानसभा में आप के शानदार प्रदर्शन के बाद से उनकी तारीफ कर रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के दिल्ली प्रभारी शकील अहमद ने इस दलील को खारिज कर दिया कि कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए आप का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, दिल्ली में मोदी ने जहां प्रचार किया वहां उनकी पार्टी का उम्मीदवार हार गया.

हमारी इच्छा है कि आने वाले चुनाव में मोदी दिल्ली में अधिक रैलियां करें ताकि भाजपा को ज्यादा नुकसान हो. उधर, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दिल्ली, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 50 लाख से अधिक फर्जी मतदाता हैं.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस संपत को लिखे पत्र में कांग्रेस सचिव केसी मित्तल ने आरोप लगाया कि आंध्र में 31 लाख, कर्नाटक में 11 लाख तथा दिल्ली में 10 लाख फर्जी मतदाता हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों को सही करने के लिए विशेष प्रकोष्ठ बनाए जाएं.

Next Article

Exit mobile version