बस घाटी में गिरी,27 की मौत
ठाणे : महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक बस के आज यहां से लगभग 154 किलोमीटर दूर मलशेज घाटी में टोकवाडे में एक गहरी घाटी में गिर जाने के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने बताया कि अभी 27 लोगों के […]
ठाणे : महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक बस के आज यहां से लगभग 154 किलोमीटर दूर मलशेज घाटी में टोकवाडे में एक गहरी घाटी में गिर जाने के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये.
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने बताया कि अभी 27 लोगों के मरने की पुष्टि की जा रही है ,लेकिन इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि जिस समय बस दुर्घटना हुयी उस समय उसमें 40 यात्री सवार थे.
जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी जयदीप विसवे ने बताया कि यह बस अहमदनगर की ओर जा रही थी.घायलों को मुरबाद और टोकावडे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.अपुष्ट खबरों के मुताबिक, एक तीव्र मोड़ पर बस चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया.विस्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय को दिन में लगभग 10.30 मिनट पर हादसे की सूचना मिली और घटनास्थल के लिए पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी और बचावकर्मियों को रवाना कर दिया गया. बस के गहरी घाटी में गिर जाने के तत्काल हताहतों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है.
ठाणे और अहमदनगर जिले की सीमा पर स्थित मलशेज घाटी, सहयाद्री पर्वत श्रृंखला पर स्थित है, जो एक मशहूर पिकनिक स्थल है.पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पतालों में भर्ती करने के लिए कई एम्बुलेंस भेजी गई हैं.