अन्ना ने कहा, अच्छा काम कर रहे हैं केजरीवाल, सरकार गिराना गलत
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने से पहले समाजसेवी अन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है. उन्होंने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. यदि केजरीवाल की सरकार को कोई गिराने का काम करता है तो […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने से पहले समाजसेवी अन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है. उन्होंने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.
यदि केजरीवाल की सरकार को कोई गिराने का काम करता है तो उसे भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. सरकार गिरने से जनता में गलत संदेश जाएगा. गौरतलब है कि शुरु में अन्ना आंदोलन से जुड़े केजरीवाल ने बाद में अलग पार्टी बना ली थी जिसके बाद से दोनों के बीच कड़वाहट आने लगी थी.