महाराष्ट्र में घाटी में गिरी बस , 26 की मौत
ठाणे (महाराष्ट्र): ठाणे जिले में एक बस के ट्रक से टकराकर घाटी में गिर जाने से 26 लोगों की मौत हो गई और 12 जख्मी हो गए.आपदा नियंत्रण प्रबंधन कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि बस ठाणे से अहमदनगर जा रही थी और इसमें 38 यात्री सवार थे. आज सुबह यह टोकावाडे के नजदीक […]
ठाणे (महाराष्ट्र): ठाणे जिले में एक बस के ट्रक से टकराकर घाटी में गिर जाने से 26 लोगों की मौत हो गई और 12 जख्मी हो गए.आपदा नियंत्रण प्रबंधन कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि बस ठाणे से अहमदनगर जा रही थी और इसमें 38 यात्री सवार थे. आज सुबह यह टोकावाडे के नजदीक 400 फुट गहरी मालशेज घाटी में गिर गई.
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन के महाप्रबंधक (यातायात) सूर्यकांत अम्बावडेकर ने कहा, ‘‘मुङो प्राप्त प्रारंभिक सूचना के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन की एक बस से ट्रक टकरा गयी जिससे बस घाटी में गिर गई.’’