रिश्तेदार की हवस की शिकार नाबालिग गर्भवती की मौत

ठाणे : ठाणे जिले के विक्रमगढ़ इलाके में एक रिश्तेदार द्वारा कथित रुप से बलात्कार किए जाने के बाद गर्भवती हुई 15 वर्षीय आदीवासी लड़की की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. विक्रमगढ़ के सहायक पुलिस निरीक्षक आर बी म्हामुंकर ने आज बताया कि विक्रमगढ़ शहर के नवल पाड़ा इलाके में रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 10:46 AM

ठाणे : ठाणे जिले के विक्रमगढ़ इलाके में एक रिश्तेदार द्वारा कथित रुप से बलात्कार किए जाने के बाद गर्भवती हुई 15 वर्षीय आदीवासी लड़की की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. विक्रमगढ़ के सहायक पुलिस निरीक्षक आर बी म्हामुंकर ने आज बताया कि विक्रमगढ़ शहर के नवल पाड़ा इलाके में रहने वाली इस लड़की ने बुधवार की रात पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद परिवार ने उसे स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

लड़की ने पेट में दर्द महसूस होने के बाद अपनी दादी को अपनी हालत के बारे में बताया था, जिसके बाद ही परिवार को पता चला कि एक रिश्तेदार ने उसके साथ बलात्कार किया है. लड़की की हालत बिगड़ती देख कल देर रात उसे वाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में पाली गांव के निकट उसकी मौत हो गई.पीड़िता के पिता की ओर से कल रात दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उसके काम पर जाने के बाद उसकी बेटी घर में अकेली ही रहती थी और इस दौरान उसके एक रिश्तेदार संतोष एस दाप्ची (26) ने कई बार उसकी बेटी का बलात्कार किया.

विक्रमगढ़ पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराध अधिनियम, 2012 के बच्चों की सुरक्षा की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है और वह आरोपी को आज गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने बताया कि लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version