तेलंगाना के खिलाफ बंद से सीमांध्र में सेवाएं प्रभावित

हैदराबाद : तेदेपा (तेलुगू देशम पार्टी) और वाईएसआरसीपी सहित एकीकृत आंध्र प्रदेश के समर्थकों ने तेलंगाना विधेयक के मसौदे के खिलाफ आज तटीय आंध्र और रायलसीमा जिलों में एक दिवसीय बंद का आयोजन किया जिससे लोगों को आवश्यक सेवाओं की कमी से प्रभावित होना पड़ा. विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज आरंभ हुआ और विधेयक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 11:59 AM

हैदराबाद : तेदेपा (तेलुगू देशम पार्टी) और वाईएसआरसीपी सहित एकीकृत आंध्र प्रदेश के समर्थकों ने तेलंगाना विधेयक के मसौदे के खिलाफ आज तटीय आंध्र और रायलसीमा जिलों में एक दिवसीय बंद का आयोजन किया जिससे लोगों को आवश्यक सेवाओं की कमी से प्रभावित होना पड़ा. विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज आरंभ हुआ और विधेयक का मसौदा सदन में पेश किया जाना प्रस्तावित है.

तेदेपा, वाईएसआरसीपी और आंध्र प्रदेश गैर राजपत्रित अधिकारी संघ (एपीएनजीओज) व अन्य ने आज सुबह से आंध्र प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के विजयवाड़ा, एलुरु, तिरुपति और अन्य जगहों पर बंद का आयोजन किया. सीमांध्र इलाके में कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज, दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान्न बंद रहे और राज्य प्रशासित आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं.

इस बंद का आह्वान एपीएनजीओज ने किया था जिसका तेदेपा और वाईएसआरसीपी सहित अन्यों ने समर्थन किया. इस बीच सीमांध्र और कांग्रेस सांसदों के एक समूह ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ यहां के इंदिरा पार्क में अनशन किया. प्रदर्शन में बैठे सांसदों में एल राजगोपाल, सुब्बम हरि, जी वी हर्षकुमार और अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version