मणिपुर में मिला द्वितीय विश्वयुद्ध में इस्तेमाल विमान का मलबा
इंफाल : मणिपुर के सेनापति जिले में कोनू पहाड़ी पर दूर-दराज के एक गांव के निवासियों ने एक विमान का मलबा बरामद किया है. माना जा रहा है कि इस विमान का इस्तेमाल द्वितीय विश्वयुद्ध में किया गया था. अधिकारियों ने आज बताया कि मुख्य इंजन सहित विमान के मलबे का पता उस समय चला […]
इंफाल : मणिपुर के सेनापति जिले में कोनू पहाड़ी पर दूर-दराज के एक गांव के निवासियों ने एक विमान का मलबा बरामद किया है. माना जा रहा है कि इस विमान का इस्तेमाल द्वितीय विश्वयुद्ध में किया गया था.
अधिकारियों ने आज बताया कि मुख्य इंजन सहित विमान के मलबे का पता उस समय चला जब 30 दिसंबर को यूथ क्लब ऑफ सेनजम चिरांग गांव के सदस्य स्थानीय देवता कोनू लैरेनबी के मंदिर की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि मलबे का वजन लगभग 300 किलोग्राम था और इसमें 14 पिस्तौलें भी थीं.
माना जा रहा है कि यह विमान मित्र राष्ट्रों का होगा जिसका इस्तेमाल मणिपुर में जापानी सैनिकों के साथ युद्ध में किया गया.