श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग खुला, करगिल में न्यूनतम तापमान दर्ज

श्रीनगर : कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को आज तीन दिनों बाद एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया. कश्मीर में हुए भारी हिमपात के कारण इसे बंद करना पड़ा था. परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया, राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुल चुका है लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 2:00 PM

श्रीनगर : कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को आज तीन दिनों बाद एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया. कश्मीर में हुए भारी हिमपात के कारण इसे बंद करना पड़ा था.

परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया, राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुल चुका है लेकिन इस पर केवल एक तरफ से जम्मू से श्रीनगर के लिए ही यातायात की इजाजत है. श्रीनगर से जम्मू के लिए किसी भी वाहन के आने की इजाजत नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि राजमार्ग पर फंसे सभी वाहनों को कल निकाल लिया गया.

294 किमी लंबा ये सड़क मार्ग कश्मीर को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने का एकमात्र जरिया है. लेकिन पूरी घाटी में मंगलवार को हुए भारी हिमपात के कारण इसे बंद करना पड़ा था. हिमपात के कारण ठंड के प्रकोप में थोड़ी कमी आयी और पारा कई डिग्री नीचे चला गया. हालांकि घाटी में पिछली रात को शीतलहर और जबरदस्त ठंड से थोड़ी राहत जरुर रही.

मौसम विभाग ने यहां बताया कि जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान पिछली रात के तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे की तुलना में 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में तापमान पिछली रात के तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे की तुलना में शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि करगिल में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गयी यहां पारा पिछली रात के तापमान शून्य से 11.6 डिग्री सेल्सियस नीचे की तुलना में 8 डिग्री बढ़कर शून्य से 19.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version