इंफाल : एक युवक ने कथित तौर पर अपनी महिला मित्र को बेहोश कर उसके साथ बलात्कार किया और उसकी निर्वस्त्र तस्वीर खींच कर सोशल नेटवर्किंग बेवसाइट पर डाल दी.शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने बताया कि मणिपुरी लड़की के साथ अलाम रजक मकक्यूम ने सितंबर 2012 को मेघालय के तुरा स्थित एक लॉज में बलात्कार किया. दोनों के बीच एक साल से दोस्ती चल रही थी. उन्होंने बताया कि बाद में शादी का आश्वासन देकर अलाम पुणे चला गया. वहां पर वह परास्नातक का छात्र है.
तुरा के एक कॉलेज में पढ़ाई करने वाली पीड़िता छुट्टी में मणिपुर के थौउबल जिले स्थित घर वापस लौटी और उसने पाया कि पिछले साल 20 दिसंबर को सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसकी निर्वस्त्र तस्वीर डाल दी गयी है. पुलिस आरोपी की तलाशी कर रही है. आरोपी भी मणिपुर का रहने वाला है.