लोकसभा चुनावों के लिए 5 जनवरी से राकांपा नेताओं का मंथन

मुंबई: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार 5 जनवरी से महाराष्ट्र में पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करेंगे.पवार 5 और 6 जनवरी को सभी लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और राज्य में राजनीतिक हालात का तथा 22 लोकसभा क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 5:05 PM

मुंबई: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार 5 जनवरी से महाराष्ट्र में पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करेंगे.पवार 5 और 6 जनवरी को सभी लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और राज्य में राजनीतिक हालात का तथा 22 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे.राकांपा ने पिछले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से 22 पर किस्मत आजमाई थी.

महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ गठबंधन में राकांपा की सहयोगी कांग्रेस ने कहा है कि वह राकांपा द्वारा 19 सीटों पर किस्मत आजमाये जाने के पक्ष में है.

हालांकि राकांपा इस बात पर अड़ी है कि वह 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

दो साल तक नयी पूंजी की जरुरत नहीं :एसबीआई आरकाम ने समय पर चुकाया 3,100 करोड़ रुपये विदेशी ऋण

Next Article

Exit mobile version