महारानी वसुंधरा को भी अब सादगी पसंद, ठुकराया सरकारी बंगला
जयपुरः महारानी वंसुधरा राजे भी अब सादगी पसंद हो गयी है. उन्होंने सरकारी बंगला लेने से इनकार कर दिया है.साथ ही राज्य के पुलिस प्रमुख से सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कटौती की भी मांग की है. माना जा रहा है कि उनपर आप( आम आदमी पार्टी) का असर हो गया है. लोगों के इस सवालों […]
जयपुरः महारानी वंसुधरा राजे भी अब सादगी पसंद हो गयी है. उन्होंने सरकारी बंगला लेने से इनकार कर दिया है.साथ ही राज्य के पुलिस प्रमुख से सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कटौती की भी मांग की है.
माना जा रहा है कि उनपर आप( आम आदमी पार्टी) का असर हो गया है. लोगों के इस सवालों पर कि क्या यह अरविंद केजरीवाल का असर है वसुंधरा ने कार्यालय से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि मैंने सरकारी बंगला ना लेने का फैसला केजरीवाल से पहले ही कर लिया था. गौरतलब है कि आप की नयी राजनीति ने देश के कई नेताओं को अपने रईसी ठाठ- बाट पर सोचने को मजबूर कर दिया है.