कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भाषा असामान्य रुप से चुभनेवाली थी.
सिंह ने यहां कहा, ‘‘एक राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रधानमंत्री द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा असामान्य रुप से पैनी थी और यह चिंता का विषय है.’’सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने जो कुछ भी कहा उसमें कुछ भी ज्ञानवर्धक नहीं था. किसी प्रधानमंत्री को किसी एक राज्य के मुख्यमंत्री को चुनकर उसकी आलोचना नहीं रिपीट नहीं करनी चाहिए.’’
सिंह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी पर कल किए हमले पर टिप्पणी कर रहे थे. सिंह ने कहा था कि अगर मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश के लिए विनाशकारी होगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की सफलता पर जसवंत सिंह ने कहा, ‘‘हर राजनैतिक दल को आप के प्रदर्शन के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.’’ सिंह ने आज कहा कि दाजिर्लिंग की समस्या का जवाब है कि उसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया जाए.
सिंह ने यहां एक पुस्तक के विमोचन से इतर कहा, ‘‘दिल्ली और कलकत्ता में अधिकारियों को इस बात को पहचानना चाहिए कि दाजिर्लिंग में रहने वाले किसी भी तरह से बंगाली नहीं हैं और आप स्थायी तौर पर उसे बंगाल के साथ बांधकर नहीं रख सकते जैसे वे बंगाली हों.