केजरीवाल ने कहा,भ्रष्‍टाचार से कोई समझौता नहीं

नयी दिल्ली:दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाबा रामदेव को जवाब देते हुए कहा कि भ्रष्‍टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे वो कोई भी हो यदि भ्रष्‍टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहा कि भ्रष्‍टाचार करने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 1:18 PM

नयी दिल्ली:दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाबा रामदेव को जवाब देते हुए कहा कि भ्रष्‍टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे वो कोई भी हो यदि भ्रष्‍टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहा कि भ्रष्‍टाचार करने वाला किसी भी दल का हो इससे फर्क नहीं पड़ता. यदि उसके खिलाफ सबूत मिले तो कार्रवाई निश्‍चित तौर पर की जाएगी.

गौरतलब है कि कल बाबा रामदेव ने आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उनका कांग्रेस के साथ सांठगांठ है. मुख्‍यमंत्री बनने के बाद वे अपना भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अभियान भूल गये हैं.केजरीवाल ने कहा कि कॉमनवेल्थ ही नहीं चाहे कोई भी घोटाला हुआ हो आरोपी शीला दीक्षित या कोई हो किसी भी नहीं बख्शेंगे. लेकिन इसके लिए उन्हें समय चाहिए.

अरिवंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के विजिलेंस विभाग में स्टाफ की भारी कमी है और विजिलेंस विभाग को दुरुस्त किए बिना भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच काम कैसे शुरू हो सकता है.


मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल पर कांग्रेस के राज में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कमजोर पड़ने के आरोप यूं ही नहीं लग रहे हैं. केजरीवाल ने 14 नवंबर 2010 को रामदेव के मंच से साफ साफ कहा था कि उनके पास कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान हुए घोटालों के सबूत हैं. कुछ घोटालों का जिक्र भी तब उन्होंने उस मंच से किया था. अब केजरीवाल सरकार बनाने के बाद सबूतों का रोना रोकर कभी बीजेपी से सबूत मांग रहे हैं तो कभी समय मांग रहे हैं.


जब केजरीवाल ने घोटालों को लेकर पुलिस में शिकायत की थी तो सात दिन के अंदर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी लेकिन अब दिल्ली में सरकार बनने के बाद केजरीवाल कह रहे हैं कि अभी तो सरकार बने सिर्फ आठ दिन ही हुए हैं, उन्हें थोड़ा और वक्त चाहिए.

Next Article

Exit mobile version