हार की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री ने हटने का फैसला किया : बादल

बठिंडा: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री पद की होड़ से हटने का फैसला किया है. बादल ने यहां अपने संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 7:24 PM

बठिंडा: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री पद की होड़ से हटने का फैसला किया है.

बादल ने यहां अपने संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति उनके मन में हमेशा काफी सम्मान रहा है लेकिन ‘‘ यह वास्तविकता है कि उनके नेतृत्व वाली संप्रग सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह से नाकाम रही है. ’’अगले चुनावों के बाद प्रधानमंत्री पद की होड़ में शामिल नहीं होने के मनमोहन सिंह के बयान पर बादल ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक सफर में किसी प्रधानमंत्री को इस तरीके से हटने की घोषणा करते नहीं देखा है.

बादल (86) ने कहा, ‘‘ ऐसा कर मनमोहन सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है.’’ उन्होंने कहा कि हार की प्रबल आशंका को देखते हुए संप्रग सरकार ने काम करना बंद कर दिया और ऐसे फैसले कर रही है जिससे आम आदमी की चिंताएं और बढ़ रही हैं.

Next Article

Exit mobile version