केजरीवाल ने किया राखी का समर्थन कहा,किसी ने नहीं मांगी माफी

नयी दिल्ली:दिल्ली सरकार में मंत्री राखी बिड़ला पर कल शाम हमले की खबर आई. राखी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई,लेकिन अगर स्थानीय लोगों की बात माने तो उनकी गाड़ी पर हमला नहीं हुआ है. एक बच्चे की गेंद गाड़ी केशीशे से लगी जिससे कार का शीशा टूट गया. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 9:00 PM

नयी दिल्ली:दिल्ली सरकार में मंत्री राखी बिड़ला पर कल शाम हमले की खबर आई. राखी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई,लेकिन अगर स्थानीय लोगों की बात माने तो उनकी गाड़ी पर हमला नहीं हुआ है. एक बच्चे की गेंद गाड़ी केशीशे से लगी जिससे कार का शीशा टूट गया. घटना के बाद बच्चे ने राखी बिड़ला से आकर माफी भी मांगी थी.

बच्चे की बात पर राखी बिड़ला ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. किसी बच्चे या उसके पिता ने मुझसे माफी नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरी कार से आकर गेंद लगी या फिर और कुछ.दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राखी बिड़ला का समर्थन करते हुए कहा कि उनसे किसी ने माफी नहीं मांगी है. आप लोग कांग्रेस और भाजपा वालों को जानते ही हैं. वे कुछ भी कर सकते हैं.

रविवार शाम यह खबर आई कि मंगोलपुरी इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने राखी बिड़ला पर हमला किया. महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी, जो अरविंद केजरीवाल कैबिनेट की सबसे युवा सदस्य हैं, उत्तर पश्चिम दिल्ली के एक मंदिर से लौटते हुए अपनी ‘वैगन आर’ कार की आगे वाली सीट बैठी थीं कि तभी कुछ लोगों ने कार पर कोई भारी वस्तु फेंकी जिससे गाड़ी के शीशे को नुकसान पहुंचा.

सादगी पर अमल के अपनी पार्टी के वादे के मुताबिक केजरीवाल किसी तरह की सुरक्षा लेने से इनकार करते रहे हैं और उनके छह मंत्रियों ने भी कहा है कि वे अपने नेता का अनुकरण करते हुए किसी तरह की सुरक्षा नहीं लेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के एक प्रवक्ता ने कहा कि राखी की कार भीड़भाड़ वाले इलाके में थी कि तभी कुछ लोगों ने कार पर कोई भारी वस्तु फेंकी जिससे गाड़ी के शीशे (विंडस्क्रीन) को नुकसान पहुंचा.


प्रवक्ता ने कहा कि राखी जब मंगोलपुरी इलाके के एक मंदिर से लौट रही थीं तो आर ब्लॉक में उन पर यह हमला हुआ. राखी मंगोलपुरी इलाके की विधायक भी हैं. बाहरी जिला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राखी की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने संभवत: किसी पत्थर से हमला किया जिससे कार के शीशे को नुकसान हुआ. अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं और दोषियों की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं.’’

Next Article

Exit mobile version