वरिष्ठ भाजपा नेता जोशी ने लगाया ‘हर हर मोदी’ का नारा

वाराणसी: हर हर नमो के नारे को लेकर विपक्षी दलों की आलोचनाओं और आपत्तियों को दरकिनार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय सांसद मुरली मनोहर जोशी ने आज यहां आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह में ‘हर हर मोदी’ का नारा लगाया.वाराणसी में 20 दिसम्बर को हुई पार्टी की विजय शंखनाद रैली की शानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 9:12 PM

वाराणसी: हर हर नमो के नारे को लेकर विपक्षी दलों की आलोचनाओं और आपत्तियों को दरकिनार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय सांसद मुरली मनोहर जोशी ने आज यहां आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह में ‘हर हर मोदी’ का नारा लगाया.वाराणसी में 20 दिसम्बर को हुई पार्टी की विजय शंखनाद रैली की शानदार कामयाबी के उपलक्ष्य में उनके 80वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जोशी ने ‘घर घर मोदी हर हर मोदी और बूथ बूथ पर जोशी’ के नारे लगवाए.

इस मौके पर जोशी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह सर्व शिक्षा अभियान का श्रेय ले रहे हैं, जबकि यह योजना राजग सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहते उन्होंने शुरु करवायी थी. उन्होंने कहा मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने देश के लिए नया क्या किया है. सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत तो राजग सरकार में मैंने की थी. देश में उसके बाद से कितने नये स्कूल खुले है.

Next Article

Exit mobile version