मुंबई हवाई अड्डा पर चार यात्रियों से 67 लाख रुपए का सोना बरामद
मुंबई: सीमाशुल्क विभाग के हवाई खुफिया इकाई ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर अलग अलग मामलों में चार यात्रियों से 67 लाख रुपए मूल्य का सोना बरामद किया है जिसके बारे में पहले घोषणा नहीं की गयी थी. सीमा शुल्क अधिकारियों ने कल रात से आज सुबह तक छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर चार […]
मुंबई: सीमाशुल्क विभाग के हवाई खुफिया इकाई ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर अलग अलग मामलों में चार यात्रियों से 67 लाख रुपए मूल्य का सोना बरामद किया है जिसके बारे में पहले घोषणा नहीं की गयी थी. सीमा शुल्क अधिकारियों ने कल रात से आज सुबह तक छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर चार यात्रियों को पकड़ा और सोना बरामद किया.
अधिकारियों ने बताया कि रियाद से आ रहे अब्दुल बावा फकीर अपकर से 446 ग्राम वजन के सोने के चार बिस्कुट बरामद किए गए. उनका मूल्य 11.50 लाख रुपए है. दूसरा यात्री बैंकाक से आया था जबकि तीसरा दुबई से और चौथा सउदी अरब से आया था.