छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र आज से शुरु

रायपुर : नवनिर्वाचित छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरु होगा जिसमें भाजपा नेता गौरीशंकर अग्रवाल को अध्यक्ष चुना जाएगा. अग्रवाल कल शाम तक विधानसभा अध्यक्ष के लिए पर्चा भरने वाले एक मात्र उम्मीदवार थे. नामांकन भरने की समय सीमा रविवार शाम थी. वह दूसरी बार विधायक बने हैं. एक अधिकारी ने यहां बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2014 10:39 AM

रायपुर : नवनिर्वाचित छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरु होगा जिसमें भाजपा नेता गौरीशंकर अग्रवाल को अध्यक्ष चुना जाएगा. अग्रवाल कल शाम तक विधानसभा अध्यक्ष के लिए पर्चा भरने वाले एक मात्र उम्मीदवार थे. नामांकन भरने की समय सीमा रविवार शाम थी. वह दूसरी बार विधायक बने हैं.

एक अधिकारी ने यहां बताया कि सत्र में पांच बैठकें होंगी और उसका समापन 10 जनवरी को होगा. आज अस्थायी अध्यक्ष सत्य नारायण शर्मा नवनिर्वाचित विधायकों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायेंगे. उसके बाद अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए जाएंगे.

सात जनवरी को राज्यपाल सदन में अभिभाषण देंगे. शेष तीन दिन राज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर तीन दिन चर्चा होगी. सूत्रों के अनुसार पूरक बजट भी सत्र में पेश किया जाएगा. नब्बे सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 49 सीटें जीतकर राज्य में लगातार तीसरी बार विधानभा चुनाव में फतह हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version