आईएएस अधिकारी को खून से तौला

वडोदरा: पिछले कई वर्षों से रक्तदान अभियान की अगुआई कर रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को आज 513 लोगों द्वारा दान किये गसे गए 79 लीटर रक्त से वड़ोदरा के निकट एक गांव में तौला गया. गुजरात गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदीप कुमार नंदा को कल्ला गांव में स्थानीय फैज चैरिटबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2014 4:10 PM

वडोदरा: पिछले कई वर्षों से रक्तदान अभियान की अगुआई कर रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को आज 513 लोगों द्वारा दान किये गसे गए 79 लीटर रक्त से वड़ोदरा के निकट एक गांव में तौला गया.

गुजरात गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदीप कुमार नंदा को कल्ला गांव में स्थानीय फैज चैरिटबल ट्रस्ट और सुरक्तम ब्लड बैंक द्वारा आयोजित एक शिविर में ‘रक्त तुला सम्मान’ दिया गया.

इस रक्तदान शिविर में तकरीबन 513 लोगों ने भाग लिया और उन्होंने नौकरशाह के वजन के बराबर 79 किलोग्राम रक्त दान देकर इकट्ठा किया.

नंदा बीते 12 सालों से रक्तदान अभियान से जुड़े हुए हैं और वह ऐसे शिविरों में रक्त एकत्रित कर इसका उपयोग समाज के कमजोर तबके के जरुरतमंद बीमार लोगों को उपलब्ध करवाते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version