जापान के प्रधानमंत्री आबे होंगे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि
नयी दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे इस साल यहां गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर आयोजित परेड में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों की सलामी लेंगे। इस दौरान विभिन्न झांकियों में देश की संस्कृति और विरासत […]
नयी दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे इस साल यहां गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर आयोजित परेड में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों की सलामी लेंगे। इस दौरान विभिन्न झांकियों में देश की संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि भारत आबे की यात्रा को अति महत्व प्रदान कर रहा है क्योंकि जापान द्विपक्षीय तथा अन्य मुद्दों में दीर्घकालिक सहयोगी रहा है.जापान के सम्राट अकिहितो और साम्राज्ञी मिचिको भी हाल ही में छह दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आये थे.