आप को झटका,स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने एनडीए से हाथ मिलाया

मुंबई : भविष्य में होने वाले चुनावों में महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ कांग्रेस-राकांपा गठजोड़ से मुकाबला करने के लिए शिवसेना-भाजपा नीत विपक्ष द्वारा छोटे राजनीतिक संगठनों को जोड़ने की योजना को आज और बल मिला तथा स्वाभिमान शेतकारी संगठन भी गठबंधन में शामिल हो गया जिसके प्रमुख लोकसभा सदस्य राजू शेट्टी हैं.इस घटनाक्रम को आम आदमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 4:15 PM

मुंबई : भविष्य में होने वाले चुनावों में महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ कांग्रेस-राकांपा गठजोड़ से मुकाबला करने के लिए शिवसेना-भाजपा नीत विपक्ष द्वारा छोटे राजनीतिक संगठनों को जोड़ने की योजना को आज और बल मिला तथा स्वाभिमान शेतकारी संगठन भी गठबंधन में शामिल हो गया जिसके प्रमुख लोकसभा सदस्य राजू शेट्टी हैं.इस घटनाक्रम को आम आदमी पार्टी की योजनाओं के लिए भी झटका माना जा रहा है. खबरें थीं कि आप पार्टी महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में और खासतौर पर पश्चिम महाराष्ट्र में राजू शेट्टी के संगठन के साथ मिलकर काम करने की योजना बना रही थी.

शेट्टी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता मयंक गांधी ने कहा, ‘‘शेट्टी हमारे साथ बातचीत करने का संकेत देकर शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन पर एक तरह से दबाव बना रहे थे. हम इस तरह की नीतियां नहीं अपनाते.’’स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने एक बैठक के बाद यह फैसला किया जिसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे और आरपीआई नेता रामदास अठावले के साथ शेट्टी मौजूद थे. बैठक उद्धव के आवास पर आज हुई. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए शेतकारी संगठन के नेता रघुनाथ पाटिल ने कहा, ‘‘शेट्टी किसानों के नेता नहीं हैं. वह संयोग से लोकसभा सदस्य बन गये.’’

गठबंधन में शेट्टी के संगठन को कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है. 2009 के लोकसभा चुनावों में शिवसेना 48 में से 26 लोकसभा सीटों पर लड़ी थी वहीं भाजपा ने 22 सीटों पर किस्मत आजमाई थी. हालांकि इस बार आरपीआई और शेट्टी का संगठन भी कुछ सीटों के लिए दावेदार होगा.

Next Article

Exit mobile version