प. बंगाल सामूहिक बलात्कार:एनसीडब्ल्यू ने की जांच की मांग
नयी दिल्ली/कोलकाता : राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज मांग की कि पश्चिम बंगाल सरकार सामूहिक बलात्कार की शिकार 16 साल की लड़की के परिवार के साथ कथितदुर्व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ आदेश दे. पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. आयोग की अध्यक्ष ममता […]
नयी दिल्ली/कोलकाता : राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज मांग की कि पश्चिम बंगाल सरकार सामूहिक बलात्कार की शिकार 16 साल की लड़की के परिवार के साथ कथितदुर्व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ आदेश दे. पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी.
आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, ‘‘हमने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि लड़की के परिवार के साथ र्दुव्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाये और उनके खिलाफ जांच शुरु की जाये.’’ उन्होंने आज यहां लड़की के परिजनों से मुलाकात के बाद यह बात कही.उन्होंने कहा, ‘‘हमने ममता बनर्जी से यह भी कहा है कि वह पीड़िता के परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करवाये और मुआवजा दे.’’ उन्होंने कहा कि आयोग का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही पश्चिम बंगाल का दौरा करेगा और वहां स्थिति का संज्ञान लेगा. इस शिष्टमंडल में महिला संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
इससे पूर्व आज पीड़िता के परिजनों ने आयोग की अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंप कर इस कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा,‘‘हमें पश्चिम बंगाल सरकार एवं राज्य प्रशासन की ओर से न्याय नहीं मिला. उन्होंने अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की.’’