कांग्रेस की मीडिया टीम में फेरबदल की तैयारी
नयी दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं की सूची में हिंदी भाषी क्षेत्रों और साथ ही साथ कुछ अन्य राज्यों से चार पांच नये चेहरे शामिल किये जा सकते हैं, जबकि कांग्रेस के 36 सदस्यीय टेलीविजन पैनलिस्ट की सूची में इस महीने फेरबदल हो सकता है.सूत्रों ने बताया कि 17 जनवरी को होने […]
नयी दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं की सूची में हिंदी भाषी क्षेत्रों और साथ ही साथ कुछ अन्य राज्यों से चार पांच नये चेहरे शामिल किये जा सकते हैं, जबकि कांग्रेस के 36 सदस्यीय टेलीविजन पैनलिस्ट की सूची में इस महीने फेरबदल हो सकता है.सूत्रों ने बताया कि 17 जनवरी को होने वाले एआईसीसी के सम्मेलन के बाद इस बदलाव को अंजाम देने की योजना बनाई गयी है. यह कवायद लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की मीडिया रणनीति को चुस्त दुरुस्त बनाने की पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की योजना का हिस्सा है.
पार्टी ने कुछ महीने पहले कांग्रेस की मीडिया रणनीति को चुस्त दुरुस्त बनाने के इरादे से राष्ट्रीय स्तर पर दो कार्यशालायें आयोजित की थी और टेलिविजन एवं प्रिंट मीडिया में और साथ ही साथ सोशल मीडिया के मंचों पर पार्टी को बेहतर ढंग से पेश करने के लिए राज्यों से नई प्रतिभाओं को चुना गया था.इसी तरह की कार्यशालायें विभिन्न राज्यों में भी आयोजित की गई जहां पार्टी ने समर्पित मीडिया टीमें बनायी हैं. पार्टी सामाजिक स्तर पर समावेशी विकास और भ्रष्टाचार से मुकाबला करने के उद्देश्य वाले खाद्य सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण, लोकपाल, आरटीआई और मनरेगा जैसे अपने प्रमुख कानूनों के बारे में जनता को बताने के लिए रणनीति बनाने पर भी कार्य कर रही है.