25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल ने की सरकार की तारीफ, विपक्ष ने कहा किसानों से वादा खिलाफी

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्यपाल ने विपक्ष की टिप्पणियों के बीच अपना अभिभाषण पूरा किया. राज्यपाल ने राज्य में पिछले 10 सालों के दौरान हुए विकास कार्यों की तारीफ की. वहीं विपक्ष ने सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. राज्यपाल शेखर दत्त ने अपने अभिभाषण की शुरुआत राज्य के […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्यपाल ने विपक्ष की टिप्पणियों के बीच अपना अभिभाषण पूरा किया. राज्यपाल ने राज्य में पिछले 10 सालों के दौरान हुए विकास कार्यों की तारीफ की. वहीं विपक्ष ने सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया.

राज्यपाल शेखर दत्त ने अपने अभिभाषण की शुरुआत राज्य के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए की, जिसकी सक्रिय भागीदारी से राज्य में 77 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. दत्त ने इसे लोकतंत्र की दिशा में मजबूत कदम बताया.

दत्त ने कहा कि सरकार ने राज्य के किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने के संकल्प को पूरा किया और सर्वाधिक धान खरीदी का एक और कीर्तिमान दर्ज किया है. सरकार ने शपथ लेने के दिन से ही जनता से किये गये वायदे तथा आगामी कार्य-योजना पर क्रमश: अमल प्रारंभ कर दिया है.

केंद्रीय पूल के लिए राज्य शासन द्वारा भारत सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाता है. इसलिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धान खरीदी की दर 21 सौ रुपए प्रति क्िंवटल करने का अनुरोध किया गया है.

उन्होंने कहा कि राज्य को भूख और कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने देश में पहली बार कारगर छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम-2012 लागू किया. अब इसकी भावना के अनुरुप एक जनवरी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एक रुपए प्रति किलो की दर से 35 किलो चावल अथवा गेहूं देने की शुरुआत भी कर दी गई है.

इससे राज्य के लगभग 48 लाख अतिरिक्त गरीब परिवारों को मिलाकर, कुल 65 लाख परिवारों के आत्म-सम्मान के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य, जीवन स्तर और कार्य-क्षमता वृद्धि में भी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें