कर प्रणाली बदलने के मोदी के दावे पर कांग्रेस ने ली चुटकी
नयी दिल्ली : कर प्रणाली सुधारने के नरेंद्र मोदी के बयानों पर उन्हें घेरते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि दुनिया के सभी देशों में आयकर होता है और भाजपा नेता अर्थशास्त्र को उन विषयों की सूची में शामिल कर रहे हैं जिनके बारे में वह कुछ नहीं जानते.केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने योगगुरु रामदेव […]
नयी दिल्ली : कर प्रणाली सुधारने के नरेंद्र मोदी के बयानों पर उन्हें घेरते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि दुनिया के सभी देशों में आयकर होता है और भाजपा नेता अर्थशास्त्र को उन विषयों की सूची में शामिल कर रहे हैं जिनके बारे में वह कुछ नहीं जानते.केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने योगगुरु रामदेव की सलाह सुनकर बयान देने पर भी प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार मोदी पर चुटकी ली.
रामदेव ने मांग की थी कि अगर मोदी केंद्र की सत्ता में आते हैं तो देश में सभी प्रकार के करों को समाप्त कर देना चाहिए और एक बैंकिंग लेनदेन कर लागू होना चाहिए.रमेश ने कर व्यवस्था को लेकर मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘अभी तक मोदी ने इतिहास और भूगोल की जानकारी की कमी प्रदर्शित की है और अगर वह स्वामी रामदेव को सुनेंगे तो मैं क्या कह सकता हूं? मोदी अब अर्थशास्त्र को भी उन विषयों की फेहरिस्त में शामिल कर रहे हैं जिनके बारे में वह कुछ नहीं जानते. पहले भूगोल और इतिहास थे और अब अर्थशास्त्र भी इसमें आ गया है.’’ देश में कर प्रणाली में सुधार का वायदा करते हुए मोदी ने कहा था कि मौजूदा व्यवस्था आम आदमी के लिए बोझ बन गयी है.