शराबमुक्त राज्य वाले जयललिता के बयान पर द्रमुक ने किया हमला
चेन्नई : अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करते हुए शनिवार को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी और उसे जारी रखने के लिए मतदाताओं से वोट मांगे. जयललिता ने बिहार की तर्ज पर तमिलनाडु को भी शराबमुक्त राज्य बनाने का वादा किया. […]
चेन्नई : अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करते हुए शनिवार को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी और उसे जारी रखने के लिए मतदाताओं से वोट मांगे. जयललिता ने बिहार की तर्ज पर तमिलनाडु को भी शराबमुक्त राज्य बनाने का वादा किया. सीएम जयललिलता ने कहा है कि अगर एआइएडीएमके फिर से सत्ता में आती है तो राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी.
उनके इस वादे को द्रमुक ने लोगों को ‘‘ठगने’ की कोशिश करार दिया. द्रमुक के कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन ने पत्रकारों से कहा कि इस आश्वासन का मकसद लोगों को ठगना है. स्टालिन ने कहा कि वह अन्नाद्रमुक की रैली में जयललिता के भाषण पर चर्चा कर अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते.
शनिवार को यहां ‘आईलैंड ग्राउंड्स’ से प्रचार की शुरुआत करते हुए जयललिता ने कहा कि उनकी सरकार ने 2011 के पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया है. उन्होंने मुफ्त में चीजें देने की योजनाओं जैसे मिक्सी, ग्राइंडर, दूधारु गाय, बकरियां देने और बिजली कटौती खत्म करने आदि को गिनाया. उन्होंने कहा कि यहां तक कि आपने जिन योजनाओं के बारे में सोचा नहीं होगा उन्हें भी लागू किया गया. जैसे अम्मा कैंटीन, अम्मा सीमेंट, अम्मा नमक, फार्मेसी, ताजा सब्जियों की दुकानें और अम्मा मातृ संजीवनी योजना.
जयललिता ने कहा कि क्या आपको लंबी बिजली कटौती वाले वो दिन याद हैं, जिनसे छात्र और उद्योग प्रभावित हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि अब तमिलनाडु बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है और सभी उपयोक्ताओं को बिनी कटौती बिजली मिल रही है. इसे जारी रखने के लिए अन्नाद्रमुक को वोट दें. उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो ऐसी और भी कई योजनाएं लागू की जाएंगी.