नयी दिल्ली : मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्लदु गयूम आज भारत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में समझौते हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति यमन अब्दुल गयूम ने साझा प्रेस कांफ्रेस की. पीएम मोदी ने मीडिया को बताया […]
नयी दिल्ली : मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्लदु गयूम आज भारत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में समझौते हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति यमन अब्दुल गयूम ने साझा प्रेस कांफ्रेस की.
https://t.co/djMB5JfeBf
पीएम मोदी ने मीडिया को बताया कि आज भारत और मालदीव की सहभागिता के इतिहास में एक अहम दिन है. आपकी इस भारत यात्रा पर आपका हार्दिक स्वागत है. दिल्ली में आपकी मौजूदगी मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत खुशी की बात है. भारत का आर्थिक विकास हमारे पड़ोसी देशों की तरक्की के बिना अधूरा है. हम दोनों ने व्यापार, आर्थिक और निवेश में साझेदारी के विकास पर भी विस्तार से बात की. स्वास्थ्य सेवाओं में सहभागिता हमारी प्राथमिकता है.मालदीव व भारत के बीच कर, पर्यटन, स्पेस रिसर्च, सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र पर समझौते हुए. मालदीव के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की.